अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा 24 फरवरी से शुरू हो रहा है. अपने दौरे पर ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे. अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. ट्रंप के इस भारत दौरे से दोनों देशों के बीच कई विषयों पर अहम चर्चा होगी. इस बीच आजतक लेकर आया है अपना खास कार्यक्रम So Sorry, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. क्या है दोनों का ये अलग अंदाज? जानने के लिए देखें So Sorry का यह मजेदार एपिसोड.
Preparations to welcome Donald and Melania Trump are in full swing in Ahmedabad, where the two are scheduled to land tomorrow for their two day visit to the country. Before heading to Motera Stadium to attend the 'Namaste Trump' event, the US President will likely go to the Sabarmati Ashram. Watch this segment of Aajtak special show So Sorry on Donald Trump India visit.