इंडिया के सर्जिकल स्ट्राइक ने इस हफ्ते पूरी वर्चुअल दुनिया में डिस्कशन छेड़ा और इस डिस्कशन में जहां एक तरफ इंडिया को दुनियाभर से आंतक के खिलाफ लड़ाई में सपोर्ट मिला तो पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया. पाकिस्तान को सबसे बड़ा सैटबैक दिया उसके अपने लोगों ने, जिनमें एक नाम सिंगर अदनान सामी का भी है, जो पाकिस्तान का दामन छोड़ इंडियन सिटीजनशिप ले चुके हैं.
social media @ aajtak episode of 1st october 2016 on singer adnan sami tweet