मुल्तान के सुल्तान ने क्रिकेट की पिच पर हमेशा बेखौफ होकर बैटिंग की और यही अंदाज उनका ट्विटर पर भी है. सहवाग आजकल ट्विटर के नए सितारे हैं. वीरु का हर ट्वीट वायरल होता है और उनका ज्ञान हैशटैग के साथ ट्रेंड करता है.