हफ्तेभर के वायरल स्टॉक में आज ऐसी कई स्टोरिज हैं, जिन्होंने देश में सोशल-पॉलिटिकल बहस छेड़ी तो सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर होने वाली सावधानियों की तरफ भी ध्यान खींचा. बीएसएफ जवान तेज बहादुर के तीन वीडियो ने देश में ऐसी हलचल मचाई कि जवानों के खाने की क्वालिटी को लेकर जांच बैठ चुकी है. लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर जवानों को बेहतर खाना ही नहीं मिलेगा तो वो हमारे लिए लड़ेंगे कैसे. दरअसल, तेज बहादुर का वायरल वीडियो सिर्फ वीडियो नहीं बल्कि सिस्टम को दिखाया एक आईना है. सच यह है कि अगर सोशल मीडिया न होता तो शायद हम इस सच्चाई से कभी रुबरु ही नहीं हो पाते.