एक धुन और गीत ऐसा वायरल है जो महाराष्ट्र से निकलकर पहले पूरे हिंदुस्तान और अब पाकिस्तान में भी लहर पैदा कर रहा है. मराठी सॉन्ग सोनू के वैसे अबतक आप कई वर्जन सुन चुके होंगे जो देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं. पाकिस्तान की अवाम मराठी में ना सही उर्दू के लफ्ज़ों से सोनू सॉन्ग के जरिए अपने रिटायर्ड पीएम नवाज शरीफ पर निशाना साध रही है.