शनि के उपग्रह ‘टाइटन’ पर मौजूद इथेन की झील कई सौ किलोमीटर लंबी है. वैज्ञानिकों का दावा है कि आने वाले समय में -300 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले इस झील के किनारे मानव बस्ती बसाई जा सकती है.