मायानगरी में आस्था का सैलाब उमड़ घुमड़ रहा था, उसी सैलाब के बीच से आयी हैं महापाप की तस्वीरें. एक लड़की के साथ बेहद ख़ौफनाक छेड़खानी की तस्वीरें. जब पूरी मुंबई गणपति बाप्पा के शोर से गूंज रही थी, मुंबई के सबसे बड़े गणपति लाल बाग के राजा की विदाई हो रही थी. हज़ारों का हुजूम था और इस हुजूम में एक लड़की चीख रही थी, चिल्ला रही थी.