चांद पर बस्ती बसाने की उम्मीदें अब और मज़बूत हो चली हैं. अमेरिका के वैज्ञानिकों ने चंद्रमा पर ढूंढ ली है एक ऐसी जगह जो अंतरिक्षयात्रियों के लिए बन सकती है बसेरा. चांद पर रिसर्च कर रहे दुनिया भर के वैज्ञानिकों के लिए ये खोज बहुत बड़ी अहमियत रखती है.