scorecardresearch
 
Advertisement

पहले ही दिन लाल बाग के राजा पर 50 लाख का चढ़ावा

पहले ही दिन लाल बाग के राजा पर 50 लाख का चढ़ावा

लालबाग के राजा का दरबार सजा तो भक्तों ने भी राजा की भक्ति में कोई कसर नहीं छोड़ी. बाप्पा हर भक्त के मन की मुराद पूरी करते हैं तो भक्त भी बाप्पा के खजाने को दिल खोल कर भरते हैं. तभी तो पहले ही दिन लालबाग के राजा बन गए लखपति, यहां पहले ही दिन 50 लाख रुपए से ज्यादा का चढ़ावा आया है, जो पिछले साल से 10 लाख रुपए ज्यादा है.

Advertisement
Advertisement