लीबिया में गद्दाफी के ज़ुल्म की अब इंतेहा हो गई है. तानाशाह गद्दाफी के खिलाफ विद्रोह छिड़ा हुआ है, लेकिन गद्दाफी जुल्म पर ज़ुल्म किए जा रहा है. लीबिया की राजधानी त्रिपोली में 50 लोगों को जेल में बंद करके जला दिया गया. ये मंज़र इतना भयानक था कि त्रिपोली के लोगों के भी होश उड़ गए. गद्दाफी के सैनिकों ने ये उस वक्त किया जब लोग रोज़ा तोड़ने की तैयारी कर रहे थे.