आज दो परिवारों में कहीं खुशी, कहीं ग़म जैसे हालात हैं. सरबजीत और सुरजीत दोनों ही पाकिस्तान में लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद हैं. लेकिन पाकिस्तान सुरजीत को 30 साल बाद रिहा कर रहा है, जबकि 22 साल से जेल में बंद सरबजीत की रिहाई से इनकार कर दिया गया है. ऐसे में सुरजीत की पत्नी और बेटे की खुशी का ठिकाना नहीं है. जबकी सरबजीत का परिवार आंसुओं में डूबा है.