सात साल पहले देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने में फूट की खबरें सुर्खियां बन गईं थी. दो भाइयों के बीच की दरार ने एक परिवार को दो हिस्सों में बांट दिया था. मुकेश अंबानी अपने छोटे भाई अनिल अंबानी को देख रास्ता बदल लेते थे तो अनिल उस रास्ते से बचते थे जहां से मुकेश को गुजरना होता था. लेकिन मां कोकिलाबेन की ममता के आगे दोनों के बीच की दीवार टूट गई. तभी तो पुश्तैनी गांव चोरवाड में मुकेश और अनिल के परिवार साथ साथ नाचते गाते दिखाई दिए.