क्या कभी आपने सोचा होगा कि आप दिल्ली से लंदन सिर्फ 80 मिनट में पहुंच जाएंगे. रॉकेट से तेज़ रफ्तार से उड़ने वाला फ्यूचर प्लेन यह करिश्मा करेगा. अब दुनिया आप मिनटों में घूम सकते हैं, क्योंकि हाइपरसोनिक जेट के लिए यह मामूली-सी बात है.