दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी समंदर की गहराई में समा गया. लेकिन अपने पीछे वो कई राज़ छोड़ गया है और इन्हीं में से एक है उसकी हवेली. ओसामा की हवेली. वो हवेली जो न पहाड़ों की गुफाओं में है और न किसी सुनसान इलाके में बल्कि ये हवेली बनी है पाकिस्तान आर्मी एकेडमी के बिल्कुल सीने पर.