अन्ना के गांव रालेगण सिद्धि के लोगो को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वो आखिर आ ही गया. दो दिन पहले गांव पहुंचे अन्ना की एक झलक पाने को हर कोई बेताब था लेकिन अन्ना बाहर नहीं निकले. आज जब अन्ना गांववालों से मिलने निकले तो उनके कई रंग दिखे.