मुंबई आज दिनभर बारिश से भींगती रही. मानसून ने उसे बेबस सा कर दिया. हम आपको ये सबकुछ दिखाएंगे लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि मायानगरी में ही आज दिन दहाड़े एक सीनियर क्राइम पत्रकार को गोलियों से भून दिया गया. बेहद पॉश हीरानंदानी इलाके में हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कहीं इसके पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ तो नहीं.