एक दहशत ने लोगों को जीना दुश्वार कर दिया है, लोग डर रहे हैं कि उस दहशत का डंक उन्हें मार ही ना डाले. उस दहशत का नाम है मच्छर. मच्छर ने सैकड़ों लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया है. कई लोगों की मौत भी बन चुका है. दिल्ली, गाज़ियाबाद, नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद और मुंबई में लोग इसके डर से कांप रहे हैं. जानते हैं क्यों और कहां से आ जाता है कि लोगों की जान लेने वाला ये मच्छर.