ईयरफोन कब डेथ फोन बन जाता है पता ही नहीं चलता. ईयरफोन का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते करने वाले हर व्यक्ति के लिए यह एक महत्वपूर्ण खबर है. ग़ाज़ियाबाद में ईयरफोन ने दो भाइयों की जान ले ली. ये दोनों भाई ईयरफोन लगाकर म्यूज़िक की मस्ती में इस कदर खो गए कि पीछे से ट्रेन मौत बनकर आ गई.