पहली बार ओबामा सरकार ने मान लिया है कि एलियंस हैं. जी हां अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई जो बड़े बड़े सबूत खोज लाती है, आज वो लेकर आयी है एलियंस के दस्तावेज़ी सबूत. इन सबूतो में साफ लिखा है कि एलियंस धऱती पर आए लेकिन एलियंस के वजूद से दुनिया में हड़कंप मच गया है.