निर्मल बाबा पर चौतरफा मुसीबत जारी है और अब निर्मल बाबा पर एक और बाबा ने हमला बोल दिया है. बाबा रामदेव भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ अपने देशव्यापी आंदोलन पर निकले स्वामी रामदेव ने एक मिसाइल निर्मल बाबा की तरफ भी मोड़ दी. रामदेव ने निर्मल बाबा की समोसे-चटनी पर जमकर खिल्ली उड़ाई.