योगगुरु बाबा रामदेव का ब्लडप्रेशर डाउन हो गया, योगगुरु को बुखार चढ़ आया, लेकिन क्यों? अनशन के पांच दिन हुए हैं और बाबा रामदेव को दुनिया को कहते आए हैं कि योग हर दवा से बढ़कर है, योग में वो ताकत है जिससे कोई भी बीमार नहीं पड़ सकता है. तो फिर बाबा रामदेव का क्या हो गया? कहीं रामदेव को अनशन का टेंशन तो बीमार नहीं कर रहा?