हिंदुस्तान पर कुदरत ने ऐसा प्रकोप दिखाया है कि आधा भारत में पानी में है. महातबाही की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है कि रौंगटे खड़े हो जाएं. आधे भारत में बादलों ने ऐसा कहर बरपाया है कि ना भगवान का घर बचा और ना ही इंसान. कुदरत की इस महातबाही में ना जाने कितने लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.