डूबा डूबा देश, जी हां इस वक्त भारत में जिधर देखो पानी कोहराम मचा रहा है. पानी में जैसे सबकुछ डूब रहा है. कुछ दिनों पहले तक जहां बारिश का नामोनिशान तक नहीं था, वहां अब सैलाब आ चुका है. बारिश जैसे बर्बादी बनकर आयी है.