दुनियाभर में इस वक्त एक ही चर्चा है, और ये है इश्क की एक गुपचुप कहानी की. सरहद पार से सुर्खियों में आई है एक लव स्टोरी की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. इस लव स्टोरी के हीरो हैं पाक राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी के इकलौते बेटे बिलावल अली भुट्टो और हिरोइन हैं पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी.