क्या आपने कभी बोलते हुए कुत्ते देखे हैं. अगर हम आपसे ये कहें कि कुत्ते आपकी और हमारी तरह ही बोल और सुन सकते हैं तो जाहिर है आप इसपर यकीन नहीं करेंगे. इसे आप सपना मान सकते हैं, लेकिन ऐसा ही एक सपना देखा था जर्मनी के तानाशाह हिटलर ने. उसने कुत्तों की एक ऐसी सेना बनानी चाही थी जो इंसानों की तरह बोल और सुन सकते थे.