अमेरिका में एक तूफान काल बनकर उठा, और अमेरिकियों की ज़िंदगी में कभी ना भूलने वाला मंज़र छोड़ गया. जी हां उस काल का नाम है सैंडी. अमेरिका सैंडी के नाम से भी ख़ौफ खा रहा है, दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क में ऐसी तबाही आएगी, किसी ने सोचा भी ना होगा, लेकिन कुदरत के आगे भला किसका ज़ोर चला है, कुदरत ने तूफान की शक्ल अख्तियार की तो आधा अमेरिका तिनके की तरह उड़ गया. आज हम महातबाही के इस महातांडव की तमाम तस्वीरें आपको दिखाएंगे, और बताएंगे कि महातबाही अमेरिका के लिए कितनी घातक साबित हुई है.