मायानगरी मुंबई के ऐसे बाबा जो तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों से लाखों की रकम ठगते थे. ये ठगी का कारोबार चलाता था मुंबई के बेहद पॉश इलाके के एक थ्री स्टार होटल से. लेकिन बाबा तो बाबा है, अफसोस है उन लोगों का जो ऐसे बाबाओं के चंगुल में फंस जाते हैं.