क्या जापान में कुदरत के कहर ने आने वाले महाविनाश का अर्लाम बजा दिया है. साल 2010 की शुरुआत के साथ ही शुरू हुआ दुनिया के अलग अलग हिस्सों में कुदरत का कहर लेकिन जापान की सुनामी को सदी की सबसे बड़ी तबाही बताया जा रहा है लेकिन क्या वाकई ये सदी की सबसे बड़ी तबाही है, या फिर आने वाले सबसे बड़े विनाश का बस एक और ट्रेलर भर है.