कोलावेरी दुनियाभर में छा गया है, इंटरनेट पर तो जैसे कोलावेरी ने कब्ज़ा ही जमा लिया है. कोलावेरी एक गाना है जो इतना हिट हो चुका है कि अब हर जगह यही बज रहा है. वैसे तमिल में ‘कोलावेरी’ का मतलब होता है जानलेवा गुस्सा. इस गाने के बोल में एक टूटे दिल का दर्द मजाकिया तरीके से पेश किया गया है.