ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अब ख़ौफनाक साबित हो सकता है आतंक का बेबी लादेन. जी हां ये कोई नहीं बल्कि ओसामा का सबसे छोटा बेटा है. अमेरिका की मोस्ट वान्टेड आतंकवादियों की लिस्ट में ओसामा की इस सबसे छोटी औलाद का नाम नंबर 7 पर आता है. नाम है इसका हमज़ा बिन लादेन. ओसामा के बाद अलकायदा के आतंकवादी हमज़ा का ही हुक्म मानते हैं. तो क्या अब हमज़ा लेगा ओसामा की जगह.