आज कल निर्मल बाबा की जैसे जान आफत में आ गई है. बाबा खुद को बचाते बचाते फिर रहे हैं. जो कृपाएं अब तक चमत्कार दिखा रही थीं, अब वही जेल का रास्ता दिखाने लगी हैं. 24 जून की रात को मध्य प्रदेश की पुलिस निर्मल बाबा की गिरफ्तारी का वारंट लेकर दिल्ली आ धमकी. पुलिस ने बाबा को खोजना शुरु किया तो बाबा अंडरग्राउंड हो गए.