धर्म और आस्था की आड़ में बाबाओं ने जो खेल खेला .हम उसका सारा सच आपके सामने रखने जा रहे है. ऐसे बाबाओं को देखकर हर कोई यही कहेगा कि इन बाबाओं से बचाओ. स्वामी नित्यानंद ये उस बाबा का नाम है जिसके सामने लाखों भक्त अपना सिर झुकाते हैं. लेकिन इस बाबा की शरण में रहनेवाले ही भक्तों ने ही उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. अब बाबा ऐसे फंसे हैं कि भागे भागे फिर रहे हैं.