ओसामा बिन लादेन का नाम आते ही सुर्खियां खुद ब खुद बन जाती हैं. ओसामा की मौत हो चुकी है और इसके लिए अमेरिकी सेना को तारीफ भी मिल चुकी है, लेकिन ओसामा की मौत के पीछे असल हाथ उनकी बेगमों का था. ओसामा की बेरुखी और बेगमों में आपसी ईर्ष्या ही लादेन की मौत का कारण बना.