आज तो जैसे अनर्थ ही हो गया. सरकार ने पेट्रोल के इतने दाम बढ़ा दिए कि ना तो सोचते बन रहा है और ना ही संभलते बन रहा है. पूरे साढ़े सात रुपए, जी हां पूरे साढ़े 7 रुपए पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. और ये कीमतें बुधवार रात से लागू हो जाएंगी.