खूब धूम धड़ाका लिए दीपावली आई है. वैसे इस साल खबरों का भी धूम धड़ाका खूब रहा. देश में कुछ ऐसे भी बड़े बमबाज हैं जिन्होंने साल भर तक खबरों के बम को फोड़ा और कभी-कभी तो खुद पर ही फेंक लिए बम. सियासत की दुनिया में साल भर होती रही बमबाजी.