वेल्कम रेखा, इस वक्त संसद में हर कोई यही कह रहा है. बॉलीवुड क्वीन रेखा का नाम राज्यसभा के लिए मनोनीत हुआ तो हर कोई उनका इंतज़ार करने लगा है. राज्यसभा के सांसद वेल्कम के लिए तैयार हैं, तो सियासत का हर दिग्गज उनकी खूबियां गिना रहा है. अपनी ज़िंदगी का एक बड़ा अरसा सिनेमा में गुज़ारने के बाद, राज्यसभा के लिए चुने जाना रेखा के लिए किसी बड़े सम्मान से कम नहीं है.