सचिन देश का नाज़ हैं, सचिन देश का गौरव हैं, और आज सचिन ने देश के लिए, संविधान केलिए खायी एक कसम. कसम आपके लिए, कसम और इस कसम के साथ साथ वो एक क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक सांसद भी बन गए हैं. सचिन हर जगह एक ही संदेश देते हैं कि सबसे पहले वो भारतीय हैं.