आस्था की गंगा लगातार मैली हो रही है. पवित्र गंगा मैया आंसू बहा रही है और गंगा की इस गुहार पर देशभर के तमाम साधु संत एकजुट हो गए हैं. गंगा को बचाने के लिए साधु संतों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर बड़ा धरना प्रदर्शन किया और साफ साफ कहा कि गंगा के वजूद को बचाने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए. क्योंकि गंगा का दुख अब उनसे देखा नहीं जाता.