ये महाशिवरात्रि दिला सकती है क्रिकेट के महायुद्ध में भारत को जीत. हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जीत के लिए भोले बाबा के भक्तों ने शिव को प्रसन्न करने की पूरी तैयारी कर ली है. आस्था में डूबे भक्तों को पूरा भरोसा है कि अगर भोले बाबा उनकी तपस्या से खुश हो गए तो वर्ल्डकप टीम इंडिया के हाथ में जरूर होगा.