4 महीने बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंच पर नजर आईं. मौका था यूथ कांग्रेस का सम्मेलन. इलाज के बाद सोनिया ने पहली बार भाषण दिया. भाषण जोशीला था, सोनिया के तेवर भी वही थे, लेकिन तेवरों की धार में सेहत की कमजोरी साफ नजर आई.