हजारों कमाने वाले करोड़ों में खेलें तो हैरानी तो होगी ही, मध्यप्रदेश में हैरान होने के मौके इनदिनों कुछ ज्यादा ही मिल रहे हैं. लोकायुक्त की छापेमारी में कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक करोड़पति निकल रहे हैं.