उत्तर प्रदेश में लगता है कि हर तरफ ख़ौफ ही ख़ौऱ फैल गया है. ऐसा लगता है कि इज़्ज़त लूटने वाले हैवान चप्पे चप्पे पर घूम रहे हैं. यूपी में फिरोजाबाद हो या एटा, गोंडा हो या बस्ती, कन्नौज से लेकर फर्रुखाबाद तक. बलात्कार के इतने मामले सामने आ चुके हैं यूपी सरकार पर सवाल खड़े हो गए हैं. अब यूपी की इज़्ज़त कैसे बचेगी, कोई नहीं जानता.