scorecardresearch
 
Advertisement

'पंचायत के गुस्से से बचना है तो घर में ही रहना'

'पंचायत के गुस्से से बचना है तो घर में ही रहना'

यह खबर उन महिलाओं के लिए है जो यूपी में रहती हैं, जो बागपत या उसके आस पास के इलाके में रहती हैं. खबर ये कि आप अकेले बाजार में मत निकलिएगा. मोबाइल फोन पर बात भी मत कीजिएगा और हां अपनी मर्जी से शादी करना तो दूर प्यार करने की सोचिएगा भी मत. क्योंकि अगर आपने ऐसा किया तो हो सकता है आपको खाप पंचायत के कहर को झेलना पड़े. जी हां यूपी के बागपत में एक बार फिर खाप का खूंखार चेहरा सामने आया है जिसने औरतों को कहा है पंचायत के गुस्से से बचना है तो घर में ही रहना.

Advertisement
Advertisement