50 किलो का कद्दू, हाथ भर लंबी मिर्ची, खरबूज के बराबर नींबू, 12 किलो का खीरा. ये मजाक नहीं विल्कुल सच है. अब तक आपने अंतरिक्ष के ग्रहों के बार में जाना औऱ एलियनसके बार में सुना लेकिन अब धरती की सब्जियां अंतरिक्ष में उगने वाली हैं और सब्जियां आपकी थाली का हिस्सा बन सकती हैं.