एक अदभुत खगोलीय घटना, जिसे देखने का मौका आपको ज़िंदगी में फिर नहीं मिलेगा. आकाश का सबसे चमकता सितारा शुक्र 6 जून की पौ फटते ही सूरज के सामने से गुजरने जा रहा है. सूरज के मुखड़े पर काले तिल की तरह होगा.यह अदभुत खगोलीय घटना अब 105 साल और 6 महीने बाद ही देखने को मिलेगी.