ये अवॉर्ड है बुम्बाट, विद्या बालन बॉलीवुड में जितना वक्त बिताया है उसके हिसाब देखा जाए तो विद्या बालन के लिए ये बेहद बड़ी कामयाबी है. फिल्मों के सबसे बड़े अवॉर्ड यानी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना कोई मज़ाक बात नहीं है. और ये सब हासिल किया है विद्या बालन ने सिर्फ और सिर्फ अपनी एक्टिंग के दम पर.