देश की राजधानी को आज एक महिला ने हिला कर रख दिया. तेज़ाब की बोतल हाथ में लेकर महिला ने संसद के पास सरे आम खुदकुशी की कोशिश की. इन तस्वीरों को आप भी देखेंगे तो हिल जाएंगे. हम आपको ये भी बता दें कि ये तस्वीरें जितनी चौंकाने वाली हैं, उससे कहीं ज़्यादा चौंकाने वाली इसके पीछे की कहानी. दिल्ली में सड़क पर बीचो बीच एक महिला तेज़ाब पीकर जान देने की धमकी देती है. और पुलिस लाचार बनी उसे देखती है, और जब पुलिस आगे बढ़कर उसे रोकने की कोशिश करती है तो करीब आधी बोतल गटक जाती है. क्या है ये पूरा माजरा आइए देखते हैं.