भला कोई सांपों के साथ खेलने के बारे में सोच भी सकता है लेकिन पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में चार दिन तक लोग खेलेते हैं खेल क्योंकि यहां लगता है एक अनोखा सांपों का मेला. दूर दूर से संपेरे यहां अपने सांप लेकर आते हैं और दिखाते हैं तरह तरह के खेल. यही नहीं इस मेले में आए ओझा सांपो के जरिए यहां लोगों की बीमारियों का इलाज भी करते हैं.