केदारनाथ में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं. यकीन मानिये केदारनाथ का ये खौफनाक मंजर देखकर आपकी आंखें छलक आएंगी. महाविनाश के बाद की जो तस्वीरें आजतक अब आपको दिखाने जा रहा है, ऐसा मंजर शायद ही आपने अभी तक देखा हो. शिव के भक्तों से गुलजार रहने वाले केदार धाम में लाशों का ढेर है और कुदरत के काल का सन्नाटा.