scorecardresearch
 
Advertisement

Operation Loudspeaker: यूपी पुलिस कैसे उतरवा रही लाउडस्पीकर, कैमरे में कैद कबूलनामा!

Operation Loudspeaker: यूपी पुलिस कैसे उतरवा रही लाउडस्पीकर, कैमरे में कैद कबूलनामा!

स्पेशल रिपोर्ट में बात ऑपरेशन लाउडस्पीकर की. देश के सबसे बड़े कंट्रोवर्सियल मुद्दे पर आज हम सबसे सनसनीखेज खुलासा करने जा रहे हैं. खुलासा उत्तर प्रदेश में शहर-शहर धार्मिक स्थलों से उतारे जा रहे लाउडस्पीकर पर. खुलासा यूपी की उस पुलिस पर जो धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवा रही है. खुफिया कैमरे में कैद लाउडस्पीकर उतरवाने का सच चौंकाने वाला है. दावा ये किया जा रहा है कि कोर्ट के आर्डर पर धार्मिक स्थलों से होने वाले ध्वनी प्रदूषण को कम किया जा रहा हैं, लेकिन हमारी पड़ताल में उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्किंग स्टाइल का अनदेखा सच खुफिया कैमरे में कैद हुआ है. आजतक संवाददाता नितीन जैन और मोहम्मद हिजबुल्ला की ग्राउंड जीरो से खुफिया रिपोर्ट आपको दिखाते हैं.

Today we are going to make the most sensational disclosure on the biggest controversial issue of the country. Revealed on loudspeakers being dropped from city-city religious places in Uttar Pradesh. Revealed on the police of UP who is getting loudspeakers removed from religious places. The truth of getting the loudspeaker captured in the intelligence camera down is shocking.

Advertisement
Advertisement